तेरी जुदाई के गम मे जिया नही जाता,
इन आसुओँ के सागर को पिया नही जाता,
तडपता रहता हुँ याद मे तेरी,
अब इस तडपन का भी दर्द मुझसे सहा नही जाता
तेरी जुदाई के गम मे जिया नही जाता।
रुलाते कयो हो बार बार पयार का इमतहान लेकर,
जित लिया है मैने दिल तुमहारा अपनी जान देकर,
हर किसी को ये दिल दिया नही जाता,
तेरी जुदाई के गम मे जिया नही जाता।
तेरी याद मे पल पल कया हर पल मरता हुँ,
कयोकि मैँ पयार तुमसे करता हुँ,
तभी तो तुमहे भी कोई दुखःदर्द दिया नही जाता,
तेरी जुदाई के गम मे जिया नही जाता।
#KK, #AKS
No comments:
Post a Comment